Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचे चुका है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में सियासी जंग अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। इसी बीच सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इन्होंने दंगाइयों की रीढ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी थी। लेकिन जब सत्ता में बीजेपी सरकार आई है तो सभी कंपनियों को बहाल किया है। अब देश के अंदर कहीं भी दंगा होता है तो दंगाइयों की ठुकाई करने के लिए पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है।
सीएम योगी का विपक्ष पर तंज
सीएम योगी ने कहा कि अपना दल एस उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल के समर्थन में वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी जी जिससे चाय पीते हैं, आज आपको उसी कप प्लेट पर वोट देना है। 47 डिग्री तापमान में यहां आप मौजूद हैं। आपका पसीना है, आपका जो उत्साह है। आपका मिर्जापुर भी लखनऊ, वाराणसी की तरह चमकेगा।
इन सीटों पर 1 जून को होगा मतदान
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया जा रहा है। अब तक छह चरणों की वोटिंग सकुशल संपन्न हो चुकी है। ऐसे में 1 जून को मतदान किया जाएगा, जोकि सातवां और अंतिम मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा, जिसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक सत्ता में किसी सरकार रहेगी। आखिरी चरण में यूपी की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ही कुल 144 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।