लोकसभा चुनाव 2024 के बाद योगी सरकार एक्शन में है। एक तरफ जहां जनता दरबार को फिर से शुरू कर दिया गया है तो दूसरी ओर समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता दर्शन दोबारा शुरू हो गया है। जिलों से आ रहीं शिकायतों और आवेदनों की समीक्षा हो रही है। जहां से ज्यादा शिकायत होंगे, उसका जवाब वहां के अधिकारी देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी की संतुष्टि ही आपके काम का मानक है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडल, रेंज और जिलों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भ्रष्टाचार पर तुरंत लगाम लगाने की बात की। सीएम योगी ने कहा कि ब्लॉक, जिला मुख्यालय, सचिवालय, यदि कहीं भी अनैतिक लेन-देन की शिकायत मिली तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्योहारों के संबंध में सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि जून और जुलाई में तमाम पर्व, मोहर्रम और कांवड़ यात्रा आदि हैं। ऐसे में सभी लोग एक्टिव रहे और साथ ही किसी तरह की लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा सीएम योगी ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकारी और निजी वाहनों में प्रेशर हार्न, हूटर पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं। वीआईपी फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे और किसी अन्य वाहनों में नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने भी इसका पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।