लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब लोग समझ गए हैं। मैं लिख के दे सकता हूं कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना से देश के 90 फीसदी लोगों को संसाधनों में हिस्सेदारी मिलेगी। 90 फीसदी लोगों को दबाया नहीं जा सकता है। संविधान लोगों को ताकत देता है। राहुल गांधी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संविधान रक्षा और न्याय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इनमें शाहजहांपुर, खीरी, धरुहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराईच (एससी) शामिल हैं।