Cyber Crime: आज के दौर में साइबर क्राइम दिन-प्रतिदन बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। इसी बीच यूपी STF ने साइबर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। ये गैंग टेलीग्राम पर लोगों को टास्क देता था और लोगों को बदले में रुपये दोगुने करने का लालच देता था।
टेलीग्राम पर टास्क देते थे साइबर ठग
जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज टास्क देते हैं और बदले में रुपये दोगुने करने की बात कहते हैं। इसके बाद एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो साइबर क्राइम लखनऊ से पता चला की तीन आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में नौ लाख की ठगी का केस दर्ज है। जानकारी मिलते ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई।
Cyber Crime: टास्क पूरे करने पर पैसा दोगुना करने का लालच देते थे
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मैसेज भेजकर टास्क पूरे करने की शर्त रखते थे और पैसा दोगुना करने का लालच देते थे। जो भी इन साइबर ठगों के जाल में फंस जाता था, उसका ऑनलाइन अकाउंट gginm.com पर खुलवाया जाता था। साइबर ठग इसी अकाउंट में लोगों का पैसा डलवाते थे।
Cyber Crime: साइबर ठगों ने लगाया आठ करोड़ का चूना
एसटीएफ ने बताया कि जिन बैंक खातों का ये लोग इस्तेमाल करते थे, वह अधिकतर जरूरतमंद लोगों के होते थे, जिन्हें पैसे का लालच देकर उनके नाम से खोला जाता था। आरोपियों ने करीब 200 से ज्यादा बैंक खाते लोगों को कमीशन के नाम पर खुलवाए थे। इन्हीं बैंक खातों में ठगी की रकम डाली जाती थी। इस तरह इन्होंने 8 करोड़ की ठगी की है।
अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खाते, वॉलेट और टेलीग्राम अकाउंट की जानकारी ली जा रही है। इसी के साथ गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ काम कर रही है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक टेस्ट भी कराया जा रहा है।