Lucknow Dengue: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन पर दिन डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है, 3 दिनों में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है,जबकि 2 मरीजों की मौत हो गयी,इस साल एक दिन के डेंगू के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है,वही एक दिन में डेंगू के 28 मरीज मिले, इस बुधवार को डेंगू के 26 मरीज मिले, जिला लखनऊ में अब तक डेंगू के कुल 363 मामले मिलें है।
डेंगू से हुई 18 साल के बच्चे की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप श्रीवास्तव फैजुल्लागंज प्रथम के रहने वाले है, उनका बेटा श्रेयांश इंटरमीडिएट का छात्र था,उम्र 18 साल 7 दिन पहले ही श्रेयांश को तेज बुखार आया,मेडिकल से उन्होंने बेटे के लिए दवा ली,लेकिन कोई सुधार नहीं,हालत ज्यादा खराब होने पर बेटे श्रेयांश को बलरामपुर हॉस्पिटल में एडमिट कराया, हॉस्पिटल में 2 दिन तक एडमिट रहने के बाद भी बेटे की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ,जिसके बाद मंगलवार को बेटे को कॉरपोरेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया,लेकिन वहां पर भी बेटे की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
बुधवार की रात को अचानक बेटे श्रेयांश (Lucknow Dengue) की हालात बिगड़ती गयी, डॉक्टरों की टीम ने बेटे को वेंटीलेटर पर रखा,गरूवार 28 सितंबर को इलाज के दौरान छात्र की जान चली गयी, डॉक्टरों ने बताया कि छात्र बहुत गंभीर हालात में हॉस्पिटल में आया था,इलाज करने पर भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ,वही इससे पहले मंगलवार को फैजुल्लागंज की रहने वाली महिला सामंती की डेंगू के कारण जान चली गयी।
डेंगू से बचने के लिए सभी इलाकों में छिड़काव की मांग
वही सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी का कहना है कि कई जगहों पर सफाई व्यव्स्था बहुत खराब है,डेंगू से बचाव के लिए फागिंग और एंटीलार्वा छिड़काव की मांग की जा रही है, कई जगहों की हालात बहुत खराब हो रही है कि अगर विभाग की ओर से थोड़ी भी लापरवाही कि गयी तो डेंगू के मौत की संख्या और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: ग्रामीण की मौत के बाद बवाल, पुलिस वालों पर हत्या का आरोप
कई इलाकों में मरीजों की संख्या
CMO प्रवक्ता योगेश ने बताया कि अलीगंज में डेंगू के 4 मरीज,गोसाईगंज और इटौंजा में 1-1 मरीज,आलमबाग में डेंगू के 5 मरीज,सरोजनी नगर,इंदिरा नगर और सिल्वर जुबली इलाके में 3-3,ऐशबाग,टुडियागंज और रेडक्रॉस में 2-2 डेंगू के मरीज मिले है।,अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की आरे से 19 घरों में निरीक्षण के दौरान मच्छर पनपने जैसी स्थिति मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।