क्या आप लोगों को कहानियां सुनाते हैं? दोस्तों के बीच बैठकर किस्से सुनाना पसंद करते हैं? या फिर आपको किसी पुरानी घटना को मिर्च-मसाला लगाकर बताने में मजा आता है? यदि ऐसा है तो आप अपना करियर फिल्म लाइन में बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात फिल्म जगत से जुड़ी पढ़ाई के लिए अब स्टूडेंट्स को दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों का रुख भी नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यूपी की राजधानी लखनऊ में ही इस कोर्स को करने का आपको सुनहरा मौका मिलने वाला है। खास बात यह है कि केंद्रीय यूनिवर्सिटी होने के कारण बेहद कम फीस में छात्र यह कोर्स भी कर सकेंगे।
CUET के जरिए मिलेगा एडमिशन
लखनऊ की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में इस साल से फिल्म मेकिंग और थिएटर का कोर्स शुरू होने जा रहा है, जिसमें छात्रों को फिल्म मेकिंग और थिएटर से जुड़े गुणों को सीखने का बढ़िया मौका मिलेगा। BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स के नाम से इसकी शुरुआत होगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत इस कोर्स को तैयार किया गया है। ये कोर्स चार साल का है। CUET के जरिए छात्र इसमें प्रवेश पा सकते हैं
इतनी सीटें हैं इस कोर्स में
इस कोर्स में कुल 60 सीटें हैं, जिसमें छात्र प्रवेश पा सकते हैं। इसमें 20 सीटें अनारक्षित है। वहीं, 20 सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित और 20 सीटें सेल्फ फाइनेंस की हैं।
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को इंटर पास होना अनिवार्य है। साथ ही इंटर में कम से कम 50 फीसदी अंक मिले हों। जबकि एससी-एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को कम से कम 45 फीसदी अंक प्राप्त हुआ हों। वहीं, एडमिशन से जुड़ी पूरी डिटेल विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।