Swami Prasad Maurya: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को MP/MLA कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। दरअसल, बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके विवाह करने के मामले में लगातार पेशी पर नहीं जाने के बाद कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है। तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्या दे रहे धमकी
संघमित्रा, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच पर दीपक कुमार स्वर्णकार ने मारपीट, गाली-गलौच, जानमाल की धमकी, साजिश रचने का परिवाद दर्ज कराया है। सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले वादी दीपक कुमार स्वर्णकार के अनुसार, संघमित्रा मौर्य से उनकी शादी हुई है, जिसे वो नकार रही हैं और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य धमकी दे रहे हैं। इसी मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में वाद दायर हुआ था।
कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर जारी हुआ आदेश
स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख हैं। उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भाजपा की पूर्व सांसद हैं। लखनऊ की एमपी और एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने के कारण उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। आरोप है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान वे लोग हाजिर नहीं हो रहे थे।
वादी के वकील ने कोर्ट का जताया आभार
वहीं वादी दीपक कुमार स्वर्णकार की तरफ से उनके अधिवक्ता रोहित कुमार त्रिपाठी और राजेश कुमार तिवारी ने कोर्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।
योगी सरकार के प्रयासों से बुंदेलखंड बना निवेश का नया केंद्र