सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां पहले से ही 2-2 बच्चों की मांओं की भी शादी करा दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद डीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बल्दीराय और कुड़वार ब्लॉक से जुड़ा है। इस मामले की जब जांच की गई तो पता चला है कि यहां एक-दो नहीं बल्कि 34 मामले सामने आए हैं, जहां दो-दो बच्चों की मांओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- हर गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को जल्द से जल्द करें लागू- सीएम योगी
रिपोर्ट के मुताबिक, समाज कल्याण अधिकारी की ओर से इस योजना में लापरवाही की गई है। जब ये मामला देखते ही देखते तूल पकड़ने लगा तो डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि एडीओ पर कार्रवाई की संस्तुति कर जांच के आदेश दिए हैं। बता दें, सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जोड़े को 51000 रुपये मिलते हैं।
यूं हुआ सरकारी पैसों का बंदरबांट
बता दें, 11 जुलाई को बल्दीराय विकास खंड में 81 और 12 जुलाई को कुड़वार ब्लॉक में 67 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां कराई गईं। दोनों ही जगहों पर इस कार्यक्रम में सरकारी पैसे का बड़े स्तर पर बंदरबांट हुआ।