यूपी की राजधानी लखनऊ में दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आलमनगर में चैन स्नैचरों ने एटीएस सिपाही की मां के गले से चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। कहा जा रहा है कि सिपाही की 52 वर्षीय मां मंदिर से वापस लौट रही थीं, इसी दौरान स्नैचर आए और उनकी चेन लेकर चलते बने। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, आलमनगर के केशव बिहारी कॉलोनी से कुछ ही दूर पर एक फ्लाईओवर है। इसके नीचे दुर्गा माता का मंदिर है। यहां 52 वर्षीय संजना मिश्रा दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर से दर्शन करने के बाद जब वह लौट रही थीं, तभी घात लगाकर बैठे दो स्नैचर आए और बोले कि ‘माता जी चलिए मैं आपको गाली पार कर दूं, आगे गली में काफी अंधेरा है…’ और जैसे ही दोनों आगे बढ़े तभी स्नैचर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले।
घटने के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी तब आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बाइक के नंबर प्लेट से बदमाशों का सुराग मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दोनों स्नैचर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।