Har Ghar Tiranga: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत उसके साथ सेल्फी ली। प्रदेश सरकार ने हर घर तिरंगा को साढ़े चार करोड़ घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiji के आह्वान पर, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत, लखनऊ में, ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ बाइक तिरंगा यात्रा शुरू की गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने #हरघरतिरंगा अभियान को 4.5 करोड़ घरों तक विस्तारित करने का एक बड़ा संकल्प लिया है। आपकी यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएँ! जय हिंद!”
वहीं, उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी लखनऊ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक मुस्लिम युवा हमारे साथ इस तिरंगा यात्रा को निकाल रहे हैं।
10 हजार मुस्लिम युवा तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
अंसारी ने कहा, “मोदी-योगी सरकार ने हमेशा मुस्लिम युवाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के इरादे से काम किया है। आप लखनऊ की सड़कों पर इसकी तस्वीर देख सकते हैं। 10,000 से ज़्यादा मुस्लिम युवा हमारे साथ इस तिरंगा यात्रा को निकाल रहे हैं। आप देख सकते हैं कि मुस्लिम युवा किसके साथ खड़े हैं। मुस्लिम युवा हमारे समुदाय का भविष्य हैं और यह भविष्य मोदी-योगी सरकार के साथ खड़ा है।
सीएम योगी ने ‘तिरंगा यात्रा बाइक रैली’ को दिखाई हरी झंडी, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ‘तिरंगा यात्रा बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ महानगर की ओर से राष्ट्र प्रथम की भावना संग यह रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही सीएम योगी ने आजादी के 78वें स्वाधीनता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।