यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से संगठन को सरकार से बड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वो संगठन में नहीं होते तो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नहीं होते। संगठन ही चुनाव लड़ता है और संगठन से ही सरकार में लोग जाते हैं। केशव मौर्य ने नजूल विधेयक पर कहा कि ये विधेयक प्रवर समिति को भेजा गया है। लिहाजा इस पर अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। मैं अभी आपकी भावना से अवगत हो गया हूं। हम लोग कोशिश करेंगे, कोई रास्ता निकल आए।
नजूल विधेयक को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हूं। लेकिन हां इस विधेयक को लेकर सपा जरूर दुष्प्रचार कर रही है, जो खुद समाप्त होने के कगार पर है। जाति के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा के लोग जो विरोध कर रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है। अखिलेश यादव तो पत्रकारों से ही जाति पूछते हैं। सत्ता पाने की चाह में यह लोग अब ब्राह्मणों को भी ठगने का काम कर रहे हैं। जबकि हकीकत ये है कि ना तो ब्राह्मण, ना ही पिछड़े और ना ही किसी अन्य समुदाय के भलाई के बारे में सोच सकते हैं।