UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। जबकि कई जगहों पर घने बादल छाए रहेंगे। यूपी के ज्यादातर हिस्सों में वीकेंड पर यानी आज मानसून मेहरबान होगा। बीते कुछ दिनों से यूपी में सक्रिय रहे मानसून के कारण अधिकतर हिस्से में अच्छी बारिश हुई और मौसम खुशनुमा रहा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना हैकि शनिवार को भी दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली आदि के साथ तराई इलाकों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बहराइच और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के तीन चौथाई हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
इसके अलावा शुक्रवार को बाराबंकी में 170 मिमी. और चित्रकूट में 100 मिमी, फुरसतगंज में 45.5 मिमी, अयोध्या में 38.8 मिमी, सुल्तानपुर में 31.4 मिमी और वाराणसी में 17.2 मिमी. बारिश हुई। दूसरी ओर अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा