यूपी की राजनीति में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि यूपी भाजपा खेमे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में अब आरएसएस की एंट्री भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस के स्तर पर बीजेपी में चल रही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। 20 और 21 जुलाई को सरकार और संगठन के साथ आरएसएस की बैठक होगी। इसमें तमाम मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ये होंगे बैठक में मौजूद
आरएसएस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के टॉप 5 चेहरों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के नाम शामिल हैं। ये तीनों सरकार की तरफ से रहेंगे। इनके साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महासचिव धरमपाल को भी लखनऊ में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
80 में से 33 सीटें जीती थी बीजेपी
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में 80 में से महज 33 सीटों पर ही भाजपा जीत हासिल कर पाई है। इसके बाद से ही सरकार और संगठन के बीच टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और सरकार पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लग रहा है तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संगठन को सरकार से बड़ी बताकर विवाद को गहरा रहे हैं, जिसने सियासी हलचल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।