कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया जाना चाहिए। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, सहायता शिविर के साथ ही पेयजल-शिकंजी की भी व्यवस्था भी की जाए।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार आस्था, परंपरा और विरासत के सम्मान और संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। उसी क्रम में अटूट श्रद्धा और समर्पण की प्रतीक, पावन कांवड़-यात्रा के सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की सभी दुकानों पर मालिकों का नाम लिखने जरूरी है। स्थानीय पुलिस प्रमुख अभिषेक सिंह ने जिले में लगभग 240 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग है। मार्ग पर सभी होटल, ढाबे, ठेले वालों से अपने मालिकों या फिर वहां काम करने वालों के नाम लिखने को कहा गया है। उन्होंने बताया, यह इसलिए जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रम किसी कांवड़ियों के अंदर न आए।