लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को मतगणना होगी। ऐसे में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। विशेषकर इंटरनेट मीडिया के भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू को लागू कर दिया गया है और कोई भी इस दौरान इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अपर मुख्य सचिव, गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, निर्देश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 81 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई है। कहीं भी किसी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।
वहीं, पुलिस विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को लेकर अगर किसी ने अफवाह फैलाने का काम किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मार्च और अप्रैल में त्योहार/प्रोग्राम और विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम जिले में आयोजित होंगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान किया गया। 1 जून को आखिरी और अंतिम चरण की वोटिंग हुई। अब कल 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि आने वाले पांच सालों में देश में किसकी सरकार रहेगी।