Lucknow Double Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग भांजे ने अपने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भांजा मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
भांजे ने अपने ही मामा-मामी को उतारा मौत के घाट
इंदिरा नगर के तकरोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक भांजे ने अपने ही मामा-मामी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। मृतक के छोटे भाई जगत पाल सिंह का कहना है कि उनके बीच एक हफ्ते पहले भी झगड़ा हुआ था। बात पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई थी, जहां झगड़े का निपटारा किया गया था। इसके बाद जब मंगलवार को उनके बीच लड़ाई और गाली-गलौज हुई, तो भांजे ने अपने मामा-मामी और ममेरे भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद मामा और मामी की मौत हो गई। वहीं, ममेरे भाई के हाथ में गोली लगी थी। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
Lucknow Double Murder Case: मामा-मामी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह बाराबंकी के गन्ना भवन से रिटायर्ड थे। वहीं, उनकी 60 वर्षीय पत्नी गृहणी थी और बेटा सरवन 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी एक ही कमरे में मौजूद थे। इतने में 17 वर्षीय भांजा अभिषेक आया और सभी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक फरार हो गया।
यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बैठक, सभी मंत्री होंगे शामिल
Lucknow Double Murder Case: पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तत्काल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बेटे श्रवण सिंह की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय अभिषेक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं। मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।