Lucknow PGI: लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सुरक्षा गार्डों द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में, गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सठवारा गांव निवासी अनिकेत सिंह और उनके परिजनों के साथ गार्डों ने जमकर मारपीट की। यह घटना सोमवार को हुई जब अनिकेत अपनी बीमार नानी की दवा लेने अस्पताल आए थे।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में रोष पैदा कर दिया है। पीड़ित आशुतोष ने इस मामले की शिकायत पीजीआई पुलिस से दर्ज कराई है।
गार्डों ने तीमारदारों को पीटा (Lucknow PGI)
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सठवारा गांव निवासी अनिकेत सिंह और उनके मामा आशुतोष सोमवार को अपनी नानी गायत्री का इलाज कराने पीजीआई अस्पताल के न्यू ओपीडी स्थित कार्डियोलॉजी विभाग पहुंचे थे। डॉक्टर से दिखाने के बाद वे दवा लेने के लिए एचआरएफ काउंटर पर लगी लाइन में लग गए। काफी देर इंतजार करने के बाद अनिकेत टॉयलेट गया। कुछ ही देर बाद, एक सुरक्षा गार्ड आशुतोष के पास आया और पर्ची दिखाने की जिद करने लगा। आशुतोष ने समझाया कि अनिकेत अभी लाइन में वापस आएगा, लेकिन गार्ड नहीं माना और आशुतोष को लाइन से हटाने लगा।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सठवारा गांव निवासी अनिकेत सिंह और उनके मामा आशुतोष के साथ पीजीआई अस्पताल में हुई मारपीट का मामला अब और गंभीर हो गया है। आशुतोष के टॉयलेट जाने के बाद जब एक गार्ड ने उन्हें लाइन से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया। इस पर गार्ड ने न केवल आशुतोष बल्कि कुछ देर बाद वापस आए अनिकेत के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- नोएडा: गार्डन गैलेरिया के बाहर चली गोली, नशे में धुत आपस में भिड़े दो गुट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
गार्ड ने अपने साथियों को बुलाकर आशुतोष और अनिकेत को बुरी तरह पीटा। इस घटना में दोनों घायल हो गए और उनके कपड़े भी फट गए। आत्मरक्षा में आशुतोष और अनिकेत ने भी गार्डों को जवाब दिया। इस पूरी घटना का वीडियो कुछ अन्य मरीजों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में गार्डों द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थानाध्यक्ष ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें मिली शिकायत के आधार पर चौकी इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष के अनुसार, झगड़े के दौरान उनकी मां कंचनलता का मंगलसूत्र भी कहीं गिर गया है। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।