Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां विधानसभा के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। पीड़ित युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा बताया जा रहा है, जो पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।
सूचना मिलते ही युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मुन्ना विश्वकर्मा ने आलमबाग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने विरोधस्वरूप यह कदम उठाया।
आर्थिक तंगी से परेशान था युवक
मालिक से विवाद और पैसे ना मिलने की वजह से युवक आर्थिक तंगी में फंस गया था। बच्चे की स्कूल फीस भी नहीं भर पाने की मजबूरी और पुलिस की अनदेखी और मारपीट ने उसे इतना हताश कर दिया कि उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया।
लखनऊ में विधानसभा के सामने हुए आत्मदाह के मामले में पुलिस (Lucknow News) ने कुछ नए खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित युवक मुन्ना आलमबाग स्थित एक बंगाल टेंट हाउस में काम करता था। टेंट हाउस के मालिक द्वारा वेतन न दिए जाने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आर्थिक परेशानियों से बेहद परेशान होकर युवक लखनऊ के हजरतगंज इलाके में विधानसभा के सामने पहुंच गया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक
पुलिस के अनुसार, युवक ने पहले से ही अपने ऊपर पेट्रोल डाल रखा था। विधानसभा के सामने पहुंचकर उसने माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका लगभग 50 प्रतिशत शरीर जल गया है। फिलहाल, युवक को इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: गंगा में डूबे दंपति, हुई मौत; सीख मुझ गए थे लेने
इस घटना के बाद डीसीपी ने मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस इस मामले में टेंट हाउस मालिक से पूछताछ कर रही है।