Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (Food Safety and Drug Administration) और UP STF ने अवैध इंजेक्शन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Lucknow में चल रहा था व्यापार
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार के मुताबिक, पिछले कई दिनों से बिहार राज्य से अवैध रूप में ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद टीम गठित की गई।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार से बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन मंगाकर लखनऊ के आस-पास के जिलों में अवैध रूप से सप्लाई करने ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही STF टीम मुखबिर के द्वारा बताए गए पते पर पहुंची।
बोरियों में मिले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, बंगला बाजार चौराहे से तेलीबाग की ओर जाने वाले रोड पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो (यूपी 32 जीआर 9609) आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे। साथ ही उसमें अवैध रूप से रखी हुई 2 बोरियों में ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन मिले।
STF ने दो आरोपियों को पकड़ा
यूपी एसटीएफ ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल और संडीला, हरदोई के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र भुन्नालाल के रूप में हुई।
क्या कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुआ गैंगरेप? प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम सीमन
Lucknow में 1.37 करोड़ के ऑक्सीटोसिन इंजेक्श बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मायापुरम थाना क्षेत्र पारा में बने गोदाम में भारी मात्रा में अवैध इंजेक्शन रखे हैं। इंजेक्शन के कुल 30 बड़े बाक्स और छह बोरी में इंजेक्शन बरामद हुए।
इनमें 2,67,000 एम्पुल, 30 एमएल के 12,627 वायल और 100 एमएल के 1260 वायल बरामद हुए, जिसके बाद सभी अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को सीज किया गया। बताया जा रहा है इनकी कीमत 1 करोड़ 37 लाख है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।