Monsoon Return: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, आज 25 जुलाई से यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं तो कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे लोगों को चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 26 जुलाई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- UP: पिछड़ा वर्ग की नाराजगी दूर करेगी BJP… CM योगी समेत इन नेताओं ने संभाला मोर्चा
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
वहीं, नोएडा में आज भारी बारिश होने की संभावना है। जी हां… नोएडा में इस पूरे हफ्ते हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा और उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी। IMD के मुताबिक, इस हफ्ते अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सल्सियस के बीच रहने की संभावना है।