उत्तर प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि जिस तरह वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, उनके इबादतगाहों को तोड़ा जा रहा है, वो पूरी तरह से इंसानियत के खिलाफ है।
उत्तर प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द बांग्लादेश के हालात पर कोई बड़ा एक्शन लें, क्योंकि वहां इंसानियत पर अत्याचार हो रहा है। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं के घरों में आगजनी कर रहे हैं, मंदिरों को तोड़ रहे हैं वह इंसानियत के खिलाफ काम कर रहे हैं।
इसके अलावा नूर अहमद अजहरी ने बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन को एक बड़ी साजिश बताया है। नूर अहमद ने कहा कि इसके पीछे कहीं ना कहीं चीन और पाकिस्तान का हाथ है। ऐसे में बांग्लादेश के मामले में देश के प्रधानमंत्री को सही तरीके से संकल्प लेना चाहिए। देश की पूरी आवाम उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी की भी इबादतगाह को तोड़ने और जलाने की इजाजत नहीं देता है और जो कोई भी ये काम कर रहा है वो इंसानियत के खिलाफ काम कर रहा है, जिसका विरोध करना चाहिए।