Paris Olympic 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को जीत की बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाला बताया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वप्निल कुसाले को शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम योगी ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह ऐतिहासिक विजय आपके अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है। यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। भारत माता की जय!
पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
यह ऐतिहासिक विजय आपके अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है।
यह…
पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और मेडल भारत के नाम आया है। शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरे नंबर पर आकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: Swapnil Kusale ने रचा इतिहास, भारत को शूटिंग में दिलाया तीसरा पदक
Swapnil Kusale ने रचा इतिहास
बता दें कि ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पहली बार किसी भारतीय शूटर ने कोई पदक जीता है। इस ओलंपिक में भारत का यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में ही आए थे। ये जीत काफी खास है, क्योंकि भारत ने पहली बार शूटिंग में किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए हैं।
नीलिंग और प्रोन की सीरीज के समाप्ति के बाद स्वप्निल कुसाले 310.1 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर थे, लेकिन स्टैंडिंग की सीरीज में उन्होंने फिर शानदार वापसी की। बता दें कि नीलिंग में शूटर घुटने के बल बैठकर शूटिंग करते हैं, वहीं प्रोन में जमीन पर लेटकर शूटिंग की जाती है और स्टैंडिंग में शूटर खड़े होकर शूटिंग करते हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई (Swapnil Kusale)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए ‘X’ पर लिखा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! ParisOlympics2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।