बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। एक तरफ लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है तो दूसरी ओर अब लोगों की जेब में आग लग गई है। जी हां…क्योंकि टमाटर, प्याज और आलू जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 15 दिनों में थोक मंडियों से लेकर फुटकर बाजार तक कुछ सब्जियों की कीमतों में दोगुने तक का उछाल आया है, जिस कारण लोगों की थाली से धीरे-धीरे हरी सब्जियां दूर होने लगी हैं।
फुटकर बाजार में टमाटर 40 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है। कहा जा रहा है कि कुछ सब्जियों के दाम मौसम की मार और कम आवक के कारण बढ़े हैं। जबकि आलू-प्याज के दाम थोक मंडी में काफी कम होने के बावजूद फुटकर बाजारों में काफी ज्यादा हैं। थोक मंडियों में हरी और अन्य सब्जियों की कीमतों में 50 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
फुटकर बाजारों में सब्जियों की कीमत
इसके अलावा अगर किराना बाजार की बात की जाए तो हल्दी की कीमतें दोगुनी हुई हैं। दुकानदारों के मुताबिक, 15 दिन पहले 100 रुपये किलो बिकने वाली हल्दी आज 200 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। हालांकि, अरहर और चने के दाल की कीमतों में मामूली गिरावट से फौरी राहत है।