Lucknow Retired ADJ Daughter Died: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला रिटायर एडीजेएसपी तिवारी की बेटी है। नाती ने एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद से नाना को फोन करके इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही एसपी तिवारी पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बेटी का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रिटायर जज ने ऑफिसर दामाद पर दसवीं मंजिल से फेंक कर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने मानसिक बीमारी के चलते सुसाइड किया है।
नाती ने एक गार्ड की मदद से फोन करके नाना को दी सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोमतीनगर विशेषखंड निवासी एसपी तिवारी वर्ष 2011 में एडीजे के पद से रिटायर हुए। उनकी बेटी प्रीती की शादी अरावली अपार्टमेंट फ्लैट नम्बर-बी11/404 निवासी रवींद्र कुमार द्विवेदी से हुई थी। रवींद्र पीएनबी में लॉ ऑफिसर है। एसपी तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5.40 बजे 11 वर्षीय नाती विश्वम ने एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद से फोन किया था।
खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला शव
नाती ने बताया कि मम्मी की मौत हो गई है। नाती के शब्द सुनते ही एसपी तिवारी घबरा गए। पत्नी के साथ वह अरावली अपार्टमेंट पहुंचे, जहां प्रीती का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिला। वहीं, दामाद रवींद्र कुमार अपार्टमेंट परिसर में ही घूम रहा था। एसपी तिवारी का आरोप है कि दामाद ने देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी।
पापा हमें बचा लो, पहले बेटी ने किया था कॉल
एसपी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को बेटी प्रीती ने उनको कॉल किया था। वह बहुत घबराई हुई थी। पूछने पर बताया कि रवींद्र ने फ्लैट के लिए 80 लाख का लोन ले रखा है, जिसे अदा करने के लिए रुपये मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि गोमतीनगर वाला मकान बेच दो। पापा हमें बचा लो प्लॉट बेच कर रुपये दे दो। बेटी की कॉल आने पर मंगलवार को एसपी तिवारी अरावली अपार्टमेंट पहुंचे थे। एसपी तिवारी ने आरोप लगाया कि रविंद्र ने उन्हें गाली देते हुए घर में घुसने नहीं दिया था।
रिटायर एडीजे ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप
एसपी तिवारी ने दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि रवींद्र अक्सर मारपीट करता था। बुधवार को भी आरोपी ने पिटाई करने के बाद प्रीती को दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। रिटायर एडीजेएसपी तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में यह बात लिखी है। उन्होंने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पति ने कहा मानसिक बीमारी से परेशान थी पत्नी
वहीं, पति रवींद्र ने पुलिस को बताया कि प्रीती सिजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से परेशान थी, जिसका इलाज भी हो रहा था। हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को प्रीती ने दसवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया।
Read More: शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद किया सुसाइड, मौके पर पहुंचे डीएम और कमिश्नर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रीती का शव ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा मिला है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह दसवीं मंजिल से गिरी थी। प्रीती के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर, पति रवींद्र ने आत्महत्या करने की बात कही है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी।
+