यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में शामिल लोग समाजवादी पार्टी से हैं और यह पार्टी खुद महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘गंभीर खतरा’ है। बता दें, सीएम योगी राज्य में महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण को रोकने के लिए सरकार की योजना से जुड़े एक सवाल पर सपा विधायक रागिनी सोनकर का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है, जिसका नतीजा यह है कि आज महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में लगातार कमी आ रही है। सरकार की सख्ती इस कदर है कि अपराधियों के मन में कार्रवाई का डर है। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पहली कार्रवाई एंटी रोमियो स्क्वॉड के रूप में की गई।
विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा, “यह कहते हुए दुख होता है कि जब एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया था, तो सबसे पहले इसका विरोध समाजवादी पार्टी ने किया था। यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पाए जाते हैं।