लोकसभा चुनाव का मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसे में खबरें तेज है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा का दामन थाम सकते हैं। वे खुद बीएसपी के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि आखिर चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन हो सकता है।
बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कुछ वक्त से मुश्किलों में घिरे हुए हैं। उन्हें कोर्ट से भी झटका लगा है। 22 अप्रैल को कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया था। उनके खिलाफ बेटी संघमित्रा के बिना तलाक दूसरी शादी करने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसे कैंसिल करने के लिए स्वामी प्रसाद ने कोर्ट में अपील की थी।
इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य पर पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक ने शु्क्रवार को जनसभा के दौरान उनपर जूता भी फेंका था। हालांकि, पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।