राजधानी लखनऊ में 12 अगस्त को आलमबाग में नटखेड़ा रोड पर लोगों ने सड़क पर बने गड्ढे में फूल डालकर विरोध किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि ये सड़क पिछले दो साल से खराब है, लेकिन अब ऐसी स्थिति है कि पहले सड़क बनती है। फिर कोई दूसरा विभाग सड़क खोद कर चला जाता है। इस तरह तीन साल से यह सड़क बन रही है।
सड़क बनाने को लेकर वहां के रहने वाले लोगों ने कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज की है, लेकिन अभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि ये सड़क आलमबाग बाजार से पकरी पुल तक जाती है।
बता दें कि 500 से भी ज्यादा दुकानों का कारोबार इसी सड़क की वजह से होता है। अगर जल्द ही सड़क नहीं बनी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मनीष अरोड़ा ने बताया कि सड़क की लंबाई दो किलोमीटर से भी ज्यादा है। पूरी सड़क पर 10 गड्ढे हैं, जो कि बारिश के मौसम में भर जाते हैं। वहीं, शनिवार को एक महिला यहां गिरकर घायल हो गई थी।