Lucknow: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें अपने रिजल्ट का ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसी महीने में उनका रिजल्ट आ जाएगा। जिसे छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
कब आएगा रिजल्ट
कहा जा रहा है कि अप्रैल के चौथे हफ्ते में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2023 में 25 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया गया था। हालांकि बोर्ड ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यहां मिलेगी मार्कशीट
रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स की प्रोविजनल मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. यहां छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और फिर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था। दो शिफ्ट में बच्चों के पेपर हुए थे। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक। इस साल कुल 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.