UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोकि 2 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। उपचुनाव से पहले योगी सरकार इस अनुपूरक बजट के जरिए प्रयागराज कुंभ की तैयारियों के लिए धनराशि देगी और जारी योजनाओं को रफ्तार देगी।
यूपी का वित्त विभाग अनुपूरक बजट लाने की तैयारियों में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी। वहीं, योगी सरकार ने इससे पहले फरवरी में 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था।
यह भी पढ़ें- UP: पिछड़ा वर्ग की नाराजगी दूर करेगी BJP… CM योगी समेत इन नेताओं ने संभाला मोर्चा
सूत्रों की मानें तो अनुपूरक बजट का आकार ज्यादा बड़ा नहीं होगा। लेकिन हां ये बजट सरकार की कई प्रमुख योजनाओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने वाला बजट जरूर होगा। सबसे जरूरी बात ये बजट आगामी जनवरी में होने वाले प्रयागराज के कुंभ पर अधिक फोकस करते हुए उसके लिए एक धनराशि आवंटित करने वाला है, साथ ही सरकार के अन्य प्राथमिकताओं पर भी फोकस करेगा।
बता दें, यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा। इसके बाद से ही पार्टी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा ने भी लोगों की नाराजगी दूर करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी जल्द ही ओबीसी नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेगी। यूपी सरकार में मंत्री और राज्य ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का कहना है कि ओबीसी समाज को एक साथ लाया जाएगा और उनकी नाराजगी की वजह भी जानी जाएगी।