UP MLC By Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बहोरन लाल मौर्य को विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यूपी की जिस सीट पर विधान परिषद का उपचुनाव होना है वह सीट सपा से एमएलसी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव से पहले सपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, इसके साथ ही एमएलसी पद से भी त्यागपत्र दे दिया था, तब से यह सीट खाली हो गई थी। यूपी विधानपरिषद उपचुनाव के लिए 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होनी है और शाम पांच बजे वोटों को मतगणना होगी।
सपा नहीं उतारेगी प्रत्याशी
वहीं सूत्रों की मानें तो इस उपचुनाव से सपा अपने पैर पीछे खींचती हुई दिखाई दे रही है, माना जा रहा है कि सपा इस चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इसके पीछे की वजह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव ने भी इस पर अभी कुछ साफ नहीं किया है।
कौन हैं बहोरनलाल मौर्य
बहोरन लाल मौर्य बरेली की भोजीपुरा सीट से विधायक रह चुके हैं। साल 2022 में भाजपा ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। सपा के शहजिल इस्लाम ने उन्हें परास्त किया था।