UP Police Constable Admit Card: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त से होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 हेतु परीक्षा के प्रथम दिवस दिनांक 23/08/2024 को सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक – https://t.co/liTnXEWRtD@Uppolice
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 19, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच होगी। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पहले फरवरी में हुई थी। लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।
एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा सेंटर का विवरण लिखा है। परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना होगा। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट https://t.co/JM9e8NRIsE पर निम्नवत तिथियों पर अपलोड किया जायेगा।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 19, 2024
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा दिवस के… pic.twitter.com/vBefCru262
बता दें बोर्ड द्वारा 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आज अपलोड कर दिया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा का 21 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा का 22 अगस्त को, 30 अगस्त की परीक्षा का 27 अगस्त को और 31 अगस्त की परीक्षा का 28 अगस्त को एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा।
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में SC में सुनवाई आज, देशभर में डॉक्टर कर रहे प्रदर्शन