विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने के बाद तमाम भारतीयों का दिल टूट गया है। पूरा देश दुखी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विनेश फोगाट के प्रति सदभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए। पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश फोगाट के प्रति सदभावना व्यक्त करते लिखा कि ‘विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज का यह घटनाक्रम दर्द भरा है।
काश जो दर्द और दुख मैं आज महसूस कर रहा हूं, वे शब्दों में बयां हो सकता। साथ ही मैं जानता हूं कि आप वापसी करेंगी। यह हमेशा से आपका स्वभाव रहा है कि आप चुनौतियों से सीधा भिड़ती हैं। मजबूती से वापसी करो! हम सब तुम्हारे साथ हैं।