Akhilesh Yadav In Lok Sabha: लोकसभा में आज, 30 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि ये सरकार गिरने वाली है और अब इस सरकार पर पहले की तरह कोई खुशी नहीं दिखती है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इतनी ज्यादा कमजोर हैं कि जिसने हराया उसे ही नहीं हटा पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिल रही है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। सरकार ने एक भी नई मंडी नहीं बनाई है। एमएसपी पर कानूनी गारंटी क्यों नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अब तक यूपी के बिजली का कोटा नहीं बढ़ा है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आज के टाइम में सबसे ज्यादा संकट रोजगार और नौकरी का है, सोचने वाली बात है कि जो स्कीम सरकार लाई है क्या उससे युवाओं को नौकरी मिलेगी? क्या पांच हजार रुपये में भविष्य बनेगा? वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का कहना है कि अग्निवीर योजना से 100% रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ज्ञान देना बंद करें। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अखिलेश के भाषण के बीच कहा कि वह नेता विपक्ष (राहुल गांधी) को भी कुछ सिखा दें।