भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। ऐसे में योगी सरकार ने महिलाओं के लिए इस बार भी रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर करने का बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन को देखते हुए 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
पूरा साल आजादी के नायकों को समर्पित- CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि नौ अगस्त से ऐतिहासिक ‘काकोरी कांड’ का शताब्दी वर्ष प्रारंभ हुआ। ऐसे में ये पूरा साल आजादी के नायकों को समर्पित रहेगा। इसी कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ जन अभियान के तहत प्रदेश के हर आवास, हर कार्यालय पर तिरंगा फहराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- साइको किलर महिलाओं को क्यों तड़पा कर मारता था? राज खुला तो चौंक गए लोग
सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान खास तौर पर फर्जी खबरों पर भी नजर रखे, ताकि कोई भी माहौल को खराब न कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी फर्जी खबर फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संग भी बैठक की। यहां उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में बाढ़ की वर्तमान स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को बेहतर करने और त्योहारों के आयोजन के संबंध में तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।