यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा प्रस्ताव मंजूर किया है। लखनऊ में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई, जहां 28.03.2005 से पहले नौकरियों के विज्ञापन की नौकरी वालों को पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इसके अलावा 44 और प्रस्ताव पास किए गए हैं।
यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ है कि अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये का अन्य विकास कार्य भी होगा, जिसमें पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा। साथ ही शाकंभरी देवी धाम की बड़ी जमीन पर पर्यटन विभाग विकास कराएगा। पर्यटन विभाग के बंद चल रहे आश्रय गृह को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा।
जनपद लखनऊ , प्रयागराज, और कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हैली पोर्ट बनाया जाएगा। प्राचीन धरोहर को पीपीपी मॉडल पर रीयूज ( बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर ) करने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ। इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा योगी सरकार ने फैसला किया है कि वाराणसी , बरेली , मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सीमाओं का विस्तार किया जाएगा। साथ ही Samsung डिस्प्ले नोएडा को 207 करोड़ की कैपटल सब्सिडी देने का प्रस्ताव पास हुआ। 4 सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।