दुनिया में आए हर इंसान की मौत निश्चित है, लेकिन मौत कब, कहां और कैसे आएगी इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। जी हां…कुछ ऐसा ही मामला यूपी के महोबा से सामने आया है। यहां बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठे-बैठे एक कर्मचारी की मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इस व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आ सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 19 जून की है जिसका वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सभी कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे हैं तभी लैपटॉप पर काम करते-करते राजेश शिंदे नाम का व्यक्ति अचानक बेहाश हो जाता है। आसपास मौजूद अन्य कर्मचारी उसके पास पहुंचते हैं और उसे आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल लेकर जाते हैं, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
वहीं, इस घटना से लोग सकते में आ गए हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जो शख्स चंद मिनट पहले बातचीत कर रहा था, वो अचानक इस तरह से मर सकता है। हार्ट अटैक से बैंक कर्मी राजेश शिंदे की मौत की बात कही जा रही है। मृतक जिले के बिवांर गांव का निवासी था। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।