Lok Sabha Election 2024: भाजपा की लिस्ट का सभी को इंतजार है। ये इंतजार यूपी के लिए है जहां बीजेपी ने 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा किया है। प्रत्याशियों की पहली सूची में भाजपा ने 51 सीटों पर यूपी में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। अब बाकी उम्मीदवारों के लिए एक और लिस्ट आने जा रही है।
बचे हुए उम्मीदवारों पर मंथन
पहली लिस्ट में जहां अधिकतर वे नाम थे जो मौजूद सांसद हैं तो वहीं अब ऐसी लिस्ट आ सकती है जिसमें भाजपा नेतृत्व बड़े बदलाव कर सकता है। उम्मीदवार की सीट जीतने की क्षमता पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाएगा।
ऐसे में कई नेताओं के लखनऊ से दिल्ली तक के चक्कर लग रहे हैं। इस सिलसिले में सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी विभिन्न नेताओं द्वारा मुलाकात करने का दौर जारी है।
भाई के साथ योगी से मिलीं अपर्णा
ताजा मुलाकात समाजवादी पार्टी के मुखिया के परिवार से आने वाली अपर्णा यादव ने की है। अपर्णा यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। बड़ी बहू डिंपल यादव यहां अपने पति के साथ कदम दर कदम पार्टी लाइन पर चल रही है तो वहीं अपर्णा ने अपनी राह बनाई है।
अपर्णा ने भाजपा को ज्वाइन किया है और वे अपने भाई अमन बिष्ट के साथ योगी आदित्यनाथ से मिली हैं। उन्होंने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के सीएम परम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’
लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं अपर्णा!
इस फोटो में अपर्णा के भाई को योगी के सामने शिष्टाचार के तहत हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि अपर्णा भाजपा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने भले ही भाजपा ज्वाइन कर ली है लेकिन पार्टी में अभी उनका कद बड़ा नहीं है। ऐसे में अपर्णा की भी अपनी महत्वाकांक्षाओं हैं।
अपर्णा पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा महामंत्री सुनील बंसल से भी मिली थीं। इन मुलाकातों के बाद राजनीतिक गलियारों का बाजार गर्म है। देखना होगा भाजपा ने दिग्गज नेताओं के साथ अपर्णा की ये मीटिंग क्या गुल खिलाता है। फिलहाल भाजपा की यूपी में बाकी कैंडिडेट्स के लिए लिस्ट कभी भी आ सकती है।
बहू vs बहू की हो सकती है टक्कर
सूत्रों के अनुसार अपर्णा को मैनपुरी से टिकट दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो बहू बनाम बहू की जंग देखने के लिए मिल सकती है। डिंपल यादव इस सीट पर मैदान ए चुनाव में उतर रही हैं। ऐसे में भाजपा सपा परिवार के मेंबर को उतारकर इस सीट पर सपा के प्रभाव की काट ढूंढ सकती है।