Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो ऐसे में चर्चा हो रही है कि भाजपा मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को डिंपल के सामने चुनावी मैदान में उतार सकती है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत और सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए सभी दलों में जोरदार टक्कर हो रही है। एक के बाद एक प्रत्याशियों का एलान किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी बड़ा सोच विचार करके अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही हैं। ऐसे में मैनपुरी से सपा ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। अब खबर है कि डिंपल को उनकी ही देवरानी चुनौती देंगी। यानी की अपर्णा यादव को भाजपा मैनपुरी सीट से प्रत्याशी बना सकती है।
वहीं, इस मामले में अपर्णा यादव बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं परिवार का बहुत सम्मान करती हूं और पार्टी ने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है। अपर्णा यादव पार्टी के मूल्यों और उद्देश्यों के साथ है। आज से नहीं शुरुआत से।”
वहीं, प्रियंका यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि पार्टी ने अब तक मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है। लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी। इतना ही नहीं बल्कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी। उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ पूरा करूंगी।