आगरा के फाउंड्री नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौ रोडवेज बसें मंगलवार से गायब हैं। उन्हें डिपो से मथुरा मेले के लिए भेजा गया था। चालक-परिचालक गाड़ियों को मैनपुरी ले गए, जिसके बाद से चालक-परिचालकों समेत बसों का कुछ अता पता नहीं लग रहा है। परिचालक की ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) एयरप्लेन मोड पर हैं और बस का जीपीएस बंद है। इससे निगम को अपनी गाड़ियों की लोकेशन प्राप्त नहीं हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, फाउंड्री नगर की मैनपुरी रोड पर चलने वाली नौ बसों को गोवर्धन मेले के लिए मथुरा भेजा गया था। इस दौरान डिपो से उन्हें ड्यूटी स्लिप भी दी गई थी। परिचालकों ने डिपो से स्लिप तो ली, लेकिन मथुरा के स्थान पर मैनपुरी की सवारी भरकर रवाना हो गए और इसी के बाद से ही नौ गाड़ियां निगम के रडार से अब तक गायब हैं। इसी के चलते निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गोवर्धन मेला में आगरा के 6 रीजन की एक हजार बसों के संचालन के कारण अन्य मार्गों पर बसों की कमी हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 आगरा-दिल्ली पर तो आधा घंटे से ज्यादा वक्त तक लोगों को बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। इसी तरह का हाल फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, एटा, हाथरस, वाह, धौलपुर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद के साथ ही अन्य लोकल मार्गों का है।