Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में हुए हादसे की चर्चा पूरे देश में लगातार बनी हुई है। इस मामले में पुलिस टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है। ऐसे में इस हादसे को लेकर एक तरफ लोगों में बाबा साकार हरि के प्रति आक्रोश है। वहीं, दूसरी ओर बाबा के भक्त उनका पक्ष ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि मौजूदा समय में बाबा मैनपुरी जिले के बिछवां स्थित आश्रम हैं। इसके बाद भक्त सीधे आश्रम पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया, जिन्हें पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए।
वहीं, इसके बाद मौके पर ही दो महिला श्रद्धालु भी पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस से हटने की मांग की। महिला श्रद्धालु का कहना है कि साकार विश्व हरि यानी भोले बाबा का इस पूरी घटना से कोई लेना देना नहीं है। इस घटना में उनका कोई दोष नहीं है। देखते ही देखते बाबा के पक्ष में 8-10 लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यहां आखिरकार क्या कर रही है। बाबा की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर भगा दिया।
बता दें, आईजी शलभ माथुर के मुताबिक, इस मामले में मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है।