Cyber Crime: देश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की छह करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ गेंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है।
Cyber Crime: साइबर ठगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि दोनों शातिर अपराधी गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में छिपे हैं, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Cyber Crime: गैंगस्टर एक्ट के तहत लिया गया एक्शन
इसके बाद पुलिस ने जिला अधिकारी के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों की 6 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि ठगों की पहचान वारिस और उसके साथी आरिफ के रूप में हुई है, ये दोनों गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में छिपे हुए थे। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।