Hariyali Teej 2024: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज के अवसर पर छह श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। त्यौहार के चलते मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा।
इसी बीच मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ का अत्यधिक दबाव होने के कारण छह श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राहत दी गई।
श्रद्धालुओं को हुई सांस लेने में तकलीफ (Hariyali Teej 2024)
जानकारी के मुताबिक, हरियाली तीज पर बिहारी जी के दर्शन करने के लिये मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। शाम को 8:30 बजे से नौ बजे के बीच छह श्रद्धालु सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बैचेन हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर राहत दी गई।
बता दें, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। मंदिर के प्रबंधक ने ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की थी कि हरियाली तीज पर बुजुर्ग, बीमार और बच्चे दर्शन के लिए न आएं।
दर्शनार्थियों से की गई थी ये अपील (Hariyali Teej 2024)
बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए मंदिर के प्रबंधक ने भक्तों से अपील करते हुए कहा था कि हरियाली तीज मेला के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम को पक्ष को झटका, HC ने खारिज की याचिका
इस भीषण व उमस भरी गर्मी के मौसम में बीमार व्यक्तियों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुर्जगों दिव्यांगजनों, बीपी और शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि तीज मेला के अवसर पर दर्शन के लिए आने से परहेज करें।