उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। दूसरी ओर बारिश से चारों तरफ जल भराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। शहर के प्रमुख मार्ग नए बस स्टैंड के निकट पुल के पास जल भराव से लोगों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो चुका है। गुरुवार को अंडरपास के नीचे पानी ही पानी भर गया, जिस कारण स्कूल के बच्चों की बस फंस गई। एक एंबुलेंस भी जलभराव में अंडर पास के पास फंसा हुआ था।
बारिश से मथुरा में स्थिति ऐसी थी कि जलभराव में फंसी बस को ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा से बाहर निकाला गया। नगर निगम प्रशासन जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नाकाम साबित हो रही है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मथुरा में बारिश से ऐसा हाल हो। इससे पहले भी बारिश के कारण मथुरा में जलभराव की स्थिति हो चुकी है, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
मथुरा में जिस तरह से बारिश के बाद स्थिति पैदा हुई है। उसके बाद सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि क्या यही विकास हुआ मथुरा का? स्थानीय लोगों का कहना है कि मथुरा में होने वाली बरसात में जल भराव हो जाता है। सड़कों पर जलजमाव थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि इतनी हो जाती है कि एक स्कूली बस भी इसमें फंस गईय़ बस में बच्चे बैठे हुए थे। ऐसे में इन बच्चों स्कूल जाने में काफी परेशानी और जोखिम उठानी पड़ी।