Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन के पीछे के करीब 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं। ट्रैक को चालू करने का काम जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालगाड़ी नंबर एसटीपीबी झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। इस गाड़ी में 59 डिब्बे थे। रात करीब 07:54 बजे जब यह गा़ड़ी वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे निकली तो गाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन के पीछे के करीब 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बे अप, डाउन और थर्ड लाइन पर भी गिरे और कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। इसके कारण मथुरा-दिल्ली के बीच यातायात ठप हो गया।
वहीं, मालगाड़ी पटरी से पलटने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। यह हादसा 7.54 बजे हुआ। करीब 8.12 बजे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि कई वैगन के पहिए तक टूटकर दूर जा गिरे। ऐसे में वह वैगन तो क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही उनमें भरा कोयला भी पूरे ट्रैक पर बिखर गया, जिसकी वजह से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई रूट पूरी तरह बंद है। हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे घटनास्थल पर पहुंची रेलवे की टीम को राहत कार्य करने में भी दिक्कत आई। हालांकि, देर रात चौथी रेल लाइन से ट्रेनों को गुजारा गया। उधर, हादसे के बाद चालक भी दहशत में आ गए।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन )
12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा)
20452 (नई दिल्ली-सोगरिया)
20451 (सोगरिया-नई दिल्ली)
12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)
12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन)
12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति)
12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली)
20171 (रानी कमलापति -हज़रत निजामुद्दीन)
20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति)
22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो)
22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन)
11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी)
11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)