Vrindavan Banke Bihari Temple: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में रविवार को करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। इस दौरान उमस भरी गर्मी, चिलचिलाती धूप और अत्यधिक भीड़ में छह महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। आनन-फानन में उन्हें भीड़ से निकालने का प्रयास शुरू हुआ। मौके पर मौजूद श्रृद्धालुओं का कहना है कि इस दौरान भगदड़ मची, इसी भगदड़ में दबकर छह महिलाएं बेहोश हो गईं। सभी महिलाओं को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया।
बता दें, वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को वीकेंड के चलते भक्तों का जमावड़ा लग गया। वैसे तो बांके बिहारी के भक्त उनके दर्शन के लिए आते ही हैं। लेकिन, रविवार को छुट्टी के चलते पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए।
कतार में खड़े अन्य भक्तों ने तुरंत महिलाओं को भीड़ से निकाल दिया और बांके बिहारी मंदिर में मौजूद डॉक्टरों के पास भेज दिया। वहां महिलाओं को फर्स्ट एड दिया गया। होश में आने पर महिलाओं को वापस भेज दिया गया। महिलाओं की हालत स्थिर है।
बांके बिहारी मंदिर को जाने वाली सभी गलियां खचाखच श्रद्धालुओं से भर गईं। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं के बीच आपाधापी मची रही। भीड़ के दबाव में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह फंसे नजर आए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को हालत पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बांके बिहारी मंदिर के अंदर निजी सुरक्षा सुरक्षा गार्ड भी भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना-पसीना हो गए। विद्यापीठ चौराहा, दाऊजी, जुगाल घाट, दाऊजी तिराहा की ओर से मंदिर को जाने वाले रास्तों पर भीड़ के सैलाब को नियंत्रित करने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।