यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली, मुंबई के लिए डेली सुपरफास्ट ट्रेन और दोहरीघाट से प्रयागराज के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग लंबे वक्त से चल रही है। ऐसे में घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया है।
मऊ जंक्शन से हर दिन 40 एक्सप्रेस, पैसेंजर, सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती है। यहां से रोजाना 22 हजार यात्री महानगरों के साथ ही विभिन्न स्टेशनों की ओर यात्रा करते हैं। मऊ जंक्शन से काफी संख्या में कारोबारी दिल्ली, मुंबई प्रतिदिन अपने कारोबार के लिए यात्रा करते हैं। लेकिन दिल्ली और मुंबई के लिए डेली सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनका वक्त भी काफी बर्बाद होता है।
वहीं, इस तरह ही दोहरीघाट से मऊ जंक्शन तक मेमू चलती है, जबकि उद्घाटन के दौरान प्रयागराज तक डीएमयू के संचालन करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक मामले को लटकाया गया है। इसी के चलते घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने दिल्ली, मुंबई के लिए डेली सुपरफास्ट ट्रेन और दोहरीघाट से प्रयागराज के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलाने का मुद्दा लोकसभा में उठाय, जिसके बाद अब एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है।