Mayawati Reaction On Nawada Incident: बिहार के नवादा जिले में महादलित टोला पर कुछ दबंगों ने कोहराम मचा दिया है। पहले दबंगों ने महादलित टोला पर फायरिंग शुरू कर दहशत फैलाई। फिर इसके बाद टोला के 80 घरों में आग लगा दी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। साथ ही पीड़ितों को दोबारा बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक सहायता भी करे।
क्या है पूरा मामला?
घटना बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। यहां पहले दबंगों ने महादलित टोला पर फायरिंग शुरू कर दहशत फैलाई। फिर इसके बाद टोला के 80 घरों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां कैंप कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये विवाद भूमि को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद दबंग गुस्से में आकर दलितों की बस्ती में आग लगा दी। इस दौरान मारपीट की घटना भी सामने आई है। दबंगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती को अपना निशाना बनाया।
घटना की सूचना मिलते ही नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
इसलिए हुआ था विवाद
यह पूरा विवाद गांव में मौजूद एक जमीन के टुकड़े को लेकर शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा था, उस पर शुरू से ही दलितों का कब्जा है। काफी समय से यह विवाद चल रहा है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को अचानक दबंगों की टोली ने उन पर हमला बोल दिया और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया।