Meerut-Lucknow Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के पहले ही दिन ट्रेन में लड़की के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। शनिवार, 31 अगस्त को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने दिल्ली से कुछ समय पहले ही वीडियों कॉल के द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया था, उसी दौरान ट्रेन में ये घटना हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह खाने-पीने का सामान लेने के लिए अपने केबिन की ओर जा रही थी, तभी वहां एक अंकल आ गए और कहा कि तुम यहां से नहीं जा सकती हो, ये भाजपा का केबिन है और हम भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
पीड़िता लड़की ने बताया कि मैं स्किल इंडिया के लिए यूट्यूब चैनल चलाती हूं। हम लोग दिल्ली से आये हैं और भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं। फिर वो लोग मेरे साथ बदसलूकी करने लगे। मेरी हाइट कम होने के कारण मुझे धक्का भी दिया और मेरे भाई को भी थप्पड़ मारा।
पीड़िता लड़की के भाई ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में पुलिस वाले भी थे, लेकिन उन्होनें भाजपा के कार्यकर्ताओं का ही साथ दिया। आरपीएफ के स्टाफ ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने की कोशिश की।
Read More: PM मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कनेक्टिविटी में होगा सुधार
भाजपा कार्यकर्ता ने लड़की पर किया कमेंट पास
मामले की जांच करने पर पता चला कि रेलवे की ओर से यूट्यूब इनफ्लुएंसर को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था, जिसमें एक लड़की व एक लड़का शामिल थे। दोनों वंदे भारत ट्रेन में वीडियो शूट कर रहे थे। वहीं, एक कोच में भाजपा के कार्यकर्ता बैठे हुए थे, तभी भाजपा के एक कार्यकर्ता ने पीड़िता लड़की पर कमेंट पास किया, कि कितना वीडियो बनाओगी, जिस पर पीड़िता लड़की के भाई ने इसका विरोध किया। जवाब दिया कि आप ऐसा नहीं बोल सकते, हमे यहां वीडियो बनाने के लिए ही बुलाया गया है, जिस पर भाजपा कार्यकर्ता ने पीड़िता के भाई को थप्पड़ मार दिया।
मुरादाबाद के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि कभी-कभी थोड़ा ज्यादा ही उत्साह रहता है, जिस कारण छोटी-छोटी घटनाएं हो जाती हैं। वहीं, नॉदर्न रेलवे ने बताया कि पीड़िता लड़की और उसके भाई से हमने लिखित शिकायत मांगी, लेकिन न ही उन्होंने शिकायत दी और न ही हमें वीडियो दिया। इतना ही नहीं दोनों अगले स्टेशन पर बिना किसी को बताए उतर गए। फिलहाल दोनों से सम्पर्क किया जा रहा है।