किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद तक नहीं की होती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। यहां स्विमिंग पूल से बाहर आते ही एक 17 साल का लड़का बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हो रहा है।
आप इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक स्विमिंग पूल में कई बच्चे नहा रहे हैं। इधर से उधर खेल भी रहे हैं। इसी बीच एक लड़का पूल से बाहर निकला और थोड़ी ही दूर चलाता है। इसके बाद वो अचानक से बेहोश होकर नीचे गिर जाता है। तुरंत पास में ही बैठा व्यक्ति उसे उठाता है और फिर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचता है। कहा जा रहा है कि लेकिन उससे पहले की लड़के की मौत हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक, लड़के का नाम इस्लाम है, जिसने सुबह क्रिकेट खेला था और फिर घर आने के थोड़ी ही देर बाद दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल के लिए निकल गया था। पुलिस का कहना है कि लड़के के माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। बता दें, युवक की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।