Meerut: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में कल रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। मेरठ के टीपीनगर के मुल्ताननगर शेखपुरा में रहने वाले एक परिवार के घर में सोमवार को गैस लीक होने के कारण आग लग गयी, जिसके कारण परिवार के 6 लोग सहदेव उसकी पत्नी ज्योति 4 बच्चे शिवम, ख़ुशी, पवन और शिवा झुलस गये।
आस-पास के लोगों ने घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी,जिसके बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
वहीं, टीपीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि सहदेव अपने किचन में नया गैस लगा रहा था, लेकिन अचानक सहदेव से सिलेंडर की पिन कुछ ज्यादा ही कट गई और गैस तेजी से पूरे किचन में फैल गया,और किचन से कमरे में फैलने लगा। कमरे में मंदिर के पास दीपक जल रहा था। गैस के फैलने के कारण दीपक के जलने से सिलेंडर फट गया और चारों ओर आग फैल गई। तभी सहदेव की पत्नी जैसे ही पति सहदेव को किचन में बचाने गयी तो वो भी आग की चपेट में आ गयी।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर: इनामी डकैत अंकित यादव गिरफ्तार, दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
सहदेव और उसकी पत्नी ज्योति के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके बच्चे भी किचन में मम्मी पापा को बचाने गये और वो भी आग की चपेट में आ गये,आस-पास के लोगो ने चीख पुकार सुनकर तुरंत सहदेव और उसके परिवार को जैसे तैसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल में एडमिट कराया।